ICICI Bank में है Account तो 16 अक्टूबर से लगेगा तगड़ा झटका! | वनइंडिया हिंदी

2019-09-16 924

ICICI Bank, one of the largest private banks in the country, has given a big blow to its customers. In the guise of promoting digital transactions, this bank has imposed such a fee on the zero balance account holders, which will upset the customers. Fees will have to be paid for cash withdrawal. ICICI has announced a fee of Rs 100-125 to zero balance account holders for withdrawing cash from any bank branch from October 16.


देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में शुमार ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने की आड़ में इस बैंक ने जीरो बैलेंस अकाउंट होल्डर्स पर ऐसा शुल्क लगा दिया है, जिससे ग्राहक परेशान हो जाएंगे.दरअसल, अगर आपका ICICI बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट है तो फिर आने वाले दिनों में आपको ब्रांच से कैश निकालने पर शुल्क अदा करना पड़ेगा. ICICI ने जीरो बैलेंस अकाउंट होल्डर्स को 16 अक्टूबर से बैंक के किसी भी ब्रांच से कैश निकालने पर 100-125 रुपये का शुल्क लगाने की घोषणा की है

#ICICIBank #ICICIBankAccount #ICICIBankNews